आसियान अमेरिका का नौसेनिक अभ्यास -
यह पहला मौका है जब अमेरिका और दक्षिण -पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान ) के साथ संयुक्त नौसेनिक अभ्यास किया जा रहा है। यह सैन्य अभ्यास सोमवार को थाईलैंड के नौसैनिक अड्डे से प्रारम्भ हुआ और दक्षिण चीन सागर से होते हुए शनिवार को सिंगापुर में समाप्त होगा।
अमेरिका रक्षा विभाग के अनुसार सैन्य अभ्यास में 8 युध्य पोत, एक पी -8 पोसाइडन विमान, तीन एम एच 60 हेलीकॉप्टर, एक हजार से अधिक सैनिक हिस्सा ले रहे है। यह पहला बार है जब अमेरिकी सैनिक दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ साक्षा सैन्य कर रही है इससे दोनों सैन्य दल अपने अनुभव, युध्य सामग्री, तकनीक का साक्षा करेंगे।
' संयुक्त सैन्य अभ्यास से समुद्री सुरक्षा बेहत्तर होने के साथ ही हिन्द -प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र आवाजाही को सुनिश्चित करने के हमारे साक्षा विश्वास को मजबूती मिलेगी।'
कमांडर रियर एडमिरल जॉय टेंच ने कहा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें