मध्य प्रदेश में टाइम बैंक की योजना
स्विजरलैंड की तर्ज पर देश में पहली बार "टाइम बैंक " की स्थापना की मध्य प्रदेश के हैप्पिनेस विभाग की योजना है, विभिन्न प्रकार के कौशल प्राप्त स्वयं सेवक इसमें अपने नाम दर्ज करा सकेंगे।
टाइम बैंक के तहत यदि कोई व्यक्ति अपना कौशल जैसे - संगीत, कुकिंग, किसी को शिक्षा देना आदि में जो समय आप प्रदान करते है उसे आप खाते में जमा करा सकते है और जब आप को इसकी आवश्यकता होगी तो आप इसका उपयोग कर सकते है। टाइम का आदान-प्रदान व्यक्ति से व्यक्ति, व्यक्ति से एजेंसी तथा एजेंसी से एजेंसी के बीच किया जा सकता है। इससे लोगो को बहुत फायदा होगा खाश कर अकेले रहने वाले बुजुर्गो को मिलेगा। इससे सोशल सर्विस सेक्टर में उछाल आने की सम्भावना है। टाइम बैंक एक सरकारी बॉडी होगी, जिसमे ट्रस्ट की तरह गवर्निंग अथॉरटी काम करेगी।
इतिहास -
इस प्रकार के टाइम बैंक की अवधारणा सर्वप्रथम 1827 में सिनसिनाटी टाइम स्टोर के रूप में सामने आई थी तथा पहले टाइम बैंक की स्थापना जापान में 1973 में की गई थी तथा वर्तमान में 32 देशो में 500 से अधिक ऐसे समुदाय नेटवर्क विद्यमान है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें