रविवार, 30 जून 2019
शनिवार, 29 जून 2019
25.06.19 The hindu E-paper pdf
26.06.19 The Hindu E-paper pdf
27.06.19 The Hindu E-paper pdf
28.06.19 The Hindu E-paper pdf
शुक्रवार, 28 जून 2019
जी 20 शिखर सम्मलेन
29.06.2019
जी 20 शिखर सम्मलेन -
जापान के एक शहर ओसाका में जी -20 शिखर सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे शामिल होने पहुंचे मोदी जी ने जापान के अपने समकक्ष एबी शिंजो के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, भगोड़े आर्थिक अपराधियों और आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई साथ में अक्टूबर में होने वाले सम्राट नारहितो के राज्याभिषेक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिरकत करने का एलान किया
जापान में रीवा युग की शुरुआत और मोदी के दोबारा पीएम बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली भेंट थी | एक मई को नए सम्राट नारहितो के पद संभालने के साथ ही जापान में रीवा युग की शुरुआत हो गई, जापान में सम्राट के बदलने के साथ ही युग बदल जाता है | यह दो अक्षरों "री " और "वा " से मिलकर बना है, जिसमे री का अर्थ है 'आदेश ' या 'शुभ ' अथवा 'अच्छा ' और 'वा' का अर्थ होता है 'भाईचारा ' | जापानी भाषा में इन शब्दों का प्रयोग "शांति" के लिए किया जाता है |
जी -20 शिखर सम्मलेन में मोदी जी ने इतर सऊदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 जी का मुद्दा उठाया।
जी 20 शिखर सम्मलेन-
बीस वित्त मंत्रियो और सेन्ट्रल बैंक के गवर्नर्स का समूह जी 20 के रूप में जाना जाता है जिसमे १९ देश और यूरोपीय संघ शामिल है | जिसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया है |
स्थापना-
इसकी स्थापना 1999 की गई थी।
वर्तमान अध्यक्ष -
जापान
उद्देश्य -
वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण औद्योगिक और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा।
सदस्य-
अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राज्य, यूरोपीय संघ।
सोमवार, 17 जून 2019
ऑपरेशन सनराइज
18.06.2019
ऑपरेशन सनराइज -
भारत एवं म्यांमार सेना द्वारा चलाया गया सयुंक्त अभियान जिसमे 16 मई से तीन सप्ताह तक अपने सीमा क्षेत्रों में समन्वित तरीके से पूर्वोत्तर में सक्रिय उग्रवादी समूहों के खिलाफ कार्यवाही की | इस कार्यवाही में मणिपुर, नागालैंड, और असम के विभिन्न उग्रवादी समूहों को दोनों देशों की सेना ने निशाना बनाया |
मिस इंडिया 2019
मुंबई में आयोजित सौन्दर्य प्रतियोगिता में चुनी गई राजस्थान की मिस इंडिया सुमन राव साथ ही बिहार श्रेया शंकर मिस इंडिया युनाइटिड कांटीनेंट और छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव मिस ग्रांड इंडिया बनी |
राष्ट्रीय ख़िताब -
भारत की अग्रणी महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने रिकॉर्ड 17 वीं बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया उन्होंने फ़ाइनल में सुनयना कुरुविल्ला को मात दी | इस जीत के साथ जोशना ने भुवनेश्वरी कुमारी के 16 राष्ट्रीय ख़िताब का रिकॉर्ड तोड़ा |
बुधवार, 12 जून 2019
current affair
8:15 pm
No comments
13.06.2019
भारत ने स्क्रैमजेट का किया सफल परिक्षण -
भारत के वैज्ञानिको ने ध्वनि की गति से तेज चलने वाले (हाइपरसोनिक ) विमान, स्क्रैमजेट का बुधवार को सफल परिक्षण किया | यह परिक्षण बालासोर, उड़ीसा के डॉ अब्दुल कलाम द्वीप के एकीकृत परिक्षण रेंज से किया |
इसे डीआरडीओ के वैज्ञानिको ने विकसित किया है यह एक मानवरहित स्क्रैमजेट विमान का पहला परिक्षण था | इस परिक्षण के साथ भारत हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी से लैस चुनिंदा देशो के क्लब में शामिल हो गया, यह तकनीक अभी तक अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, और इंग्लैंड के पास है |
एंटी बैलिस्टिक मिसाइल संधि से अलग हुआ अमेरिका -
2002 में आज ही अमेरिका और रूस के बीच हुई एंटी बैलिस्टिक मिसाइल संधि से अमेरिका ने खुद को अलग कर लिया था | 26 मई 1972 यह संधि हुई थी इस संधि का उद्देश्य दोनों देशो को बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करने से रोकना था |
15.06.2019
शंघाई सहयोग संघठन की बैठक -
शंघाई सहयोग संघठन की बैठक आयोजन किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में किया गया इस बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर बात हुई तथा आपसी सहयोग पर बल दिया गया |
भारत की तरफ से मोदी जी द्वारा 'हेल्थ' की अवधारणा दी गई, ' एच ' से आशय स्वास्थ्य देखभाल में सहयोग, 'ई' से आशय आर्थिक सहयोग 'ए ' से आशय वैकल्पिक ऊर्जा, 'एल ' से आशय साहित्य और संस्कृत, 'टी ' से आशय आतंकवाद मुक्त समाज और 'एच ' से आशय मानवीय सहयोग से है |
मंगलवार, 11 जून 2019
current affair
9:03 pm
No comments
12.06.2019
आयुष्मान भारत -
आयुष्मान भारत प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य बना -पंजाब
पंजाब में 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ' को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है कि पहली जुलाई से इसे लागू किया जायेगा |
इस स्कीम के अधीन होने वाले खर्च में भारत सरकार व राज्य सरकार का 60 :40 के अनुपात में योगदान होगा, राज्य सरकार लगभग 65 करोड़ रूपये और केंद्र सरकार के 97 करोड़ रुपये खर्च करेगी |
Ayushmaan Bharat
Ayushmaan Bharat
यूरो कप -
यूरो कप 2020 के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में स्पेन ने स्वीडन को आसानी से 3 -0 से हरा दिया , जहां स्पेन के लिए सर्जिया रामोस और एल्विरो मोराता ने पेनाल्टी के जरिये गोल किये |
रविवार, 9 जून 2019
current affair
11:46 pm
No comments
10.06.2019
नडाल बने फ्रेंच ओपन के विजेता -
स्पेन के खिलाडी राफेल नडाल ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डोमिनिक थीएम को हराकर रिकार्ड 12वीं बार फ्रेंच ओपन का ख़िताब अपने नाम किया नडाल के अब कुल 18 ग्रैंडस्लैम ख़िताब हो गए
रोजर फ्रेडरर ने अब तक कुल 20 ग्रैंडस्लैम जीत कर पहले स्थान पर हैं | नडाल यह ख़िताब
लगातार तीसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया
लीवरेज रेश्यो -
बैंको के नियमन से सम्बंधित बासेल नियमों में लीवरेज रेश्यो को बताया गया है इस के अनुसार लीवरेज रेश्यो बैंको के एक्सपोजर की तुलना में टियर 1 कैपिटल का अनुपात है, लीवरेज रेश्यो निकलने के लिए बैंक की टियर 1 कैपिटल में कुल एक्सपोजर से भाग देने से जो उत्तर आता हैं उसमें सौ से गुणा करने पर फीसद के रूप में लीवरेज रेश्यो प्राप्त होता है | बासेल नियमों के अनुसार बैंको को लीवरेज रेश्यो कम से कम ३ फीसद रखना होता है
current affairs
12:03 am
No comments
CURRENT AFFAIRS 09.06.2019
जी 20 सदस्य देशों डिजिटल टैक्स हेतु बैठक -
जी 20 समूह के सदस्यों ने इंटरनेट दिग्गजों पर डिजिटल टैक्स बढ़ाने पर सहमति जताई है | जापान के फुकुओका में यह दो दिवसीय सम्मलेन हुआ | यह सम्मलेन गूगल एवं फेसबुक जैसी इंटरनेट कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाने के लिए एक ग्लोबल सिस्टम तैयार करने हेतु किया गया जिसपर सहमति नहीं बन पाई |
भारत की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'ग्लोबली फेयर, सस्टेनेबल एंड मॉडर्न इंटरनेशनल टेक्सेशन सिस्टम ' पर भारत का पक्ष रखा |
जेके बैंक के चेयरमेन परवेज अहमद बर्खास्त -
राज्य प्रशासन ने शनिवार को जम्मू कश्मीर बैंक के चेयरमैन परवेज अहमद नेंगरु को बैंक के निदेशक मंडल और चेयरमैन पद से हटा दिया | अगले आदेश तक आरके छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है |
पीएम नरेंद्र मोदी जी की मालद्वीप एवं श्रीलंका यात्रा -
पीएम मोदी जी की यह लोकसभा चुनाव के बाद पहली विदेश यात्रा है जहां पर पीएम मोदी जी को मालद्वीप की राजधानी माले के रिपब्लिक स्क्वेर पर मिला गार्ड ऑफ़ ऑनर से राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह द्वारा सम्मानित किया गया, इसके बाद यहाँ से श्रीलंका की यात्रा भी मोदी जी करेंगे जहां द्विपक्षी मुद्दों पर बात होगी |
शुक्रवार, 7 जून 2019
current affairr
9:51 pm
No comments
studypointk 08.06.2019
फ़ोर्ब्स सूची में भारतीय मूल की तीन महिलाऐ शामिल -
फ़ोर्ब्स ने अपने बलबूते पर अमीर बनने वाली महिलाओं की सूची जारी की जिसमे 3 तीन भारतीय मूल की महिलाओं को भी जगह मिली अमेरिका द रिचेस्ट सेल्फ मेड वीमन 2019 नामक इस सूची में शीर्ष पर एबीसी सप्लाय की चेयरपर्सन डीएन हेंड्रिक्स है | वही भारतीय मूल की अरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयश्री उल्लाल 18वें स्थान पर, वही आई टी क्षेत्र में परामर्श देने वाली एवं आउट सोर्सिंग सुविधाएं देने वाली कम्पनी सिंटेल की सह संस्थापक नीरजा सेठी 23वे स्थान पर और तीसरी भारतीय मूल की महिला स्ट्रीमिंग डाटा प्रोद्योगिक कम्पनी कोन्फ़्लुएट की मुख्य तकनिकी अधिकारी एवं सह संस्थापक नेहा नरखेडे 60वें स्थान पर है |
ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे का इस्तीफा -
ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे ने सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, टेरिजा मे ने बैक्जिट समझौते पर संसद में कई बार विफल होने के बाद पीएम पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था | टेरिजा के घोषणा से ब्रिटेन में बैक्जिट (यूरोपीय यूनियन से अलगाव ) का मसला और उलझ गया है, नए प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी होगी कि वह अलगाव की शर्तो पर सबको साथ लेकर संसद में विधेयक पास कराए |ब्रिटिश विदेश विभाग के बोर्ड में पहली बार भारतवंशी को जगह -
रिटेन की सरकार ने भारतवंशी कुमार अय्यर को फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस का मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया | लन्दन में जन्मे अय्यर 2013 में भारत में ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर भी रहे थे उनके शुरुआती साल भारत में ही बीते
मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर वह एफसीओ की इकोनॉमिक यूनिट के का नेतृत्व करेंगे उनकी नियुक्ति करते हुए विदेश विभाग के स्थाई अवर सचिव साइमन मैकडोनॉल्ड ने कहा - कुमार एफसीओ के बोर्ड मेंबर बनने वाले पहले गैर श्वेत है, उनकी नियुक्ति विदेश विभाग में विविधता का प्रतीक है उन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था की गहरी समझ है जिससे एफसीओ को फायदा होगा |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)