13.06.2019
भारत ने स्क्रैमजेट का किया सफल परिक्षण -
भारत के वैज्ञानिको ने ध्वनि की गति से तेज चलने वाले (हाइपरसोनिक ) विमान, स्क्रैमजेट का बुधवार को सफल परिक्षण किया | यह परिक्षण बालासोर, उड़ीसा के डॉ अब्दुल कलाम द्वीप के एकीकृत परिक्षण रेंज से किया |
इसे डीआरडीओ के वैज्ञानिको ने विकसित किया है यह एक मानवरहित स्क्रैमजेट विमान का पहला परिक्षण था | इस परिक्षण के साथ भारत हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी से लैस चुनिंदा देशो के क्लब में शामिल हो गया, यह तकनीक अभी तक अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, और इंग्लैंड के पास है |
एंटी बैलिस्टिक मिसाइल संधि से अलग हुआ अमेरिका -
2002 में आज ही अमेरिका और रूस के बीच हुई एंटी बैलिस्टिक मिसाइल संधि से अमेरिका ने खुद को अलग कर लिया था | 26 मई 1972 यह संधि हुई थी इस संधि का उद्देश्य दोनों देशो को बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करने से रोकना था |
15.06.2019
शंघाई सहयोग संघठन की बैठक -
शंघाई सहयोग संघठन की बैठक आयोजन किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में किया गया इस बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर बात हुई तथा आपसी सहयोग पर बल दिया गया |
भारत की तरफ से मोदी जी द्वारा 'हेल्थ' की अवधारणा दी गई, ' एच ' से आशय स्वास्थ्य देखभाल में सहयोग, 'ई' से आशय आर्थिक सहयोग 'ए ' से आशय वैकल्पिक ऊर्जा, 'एल ' से आशय साहित्य और संस्कृत, 'टी ' से आशय आतंकवाद मुक्त समाज और 'एच ' से आशय मानवीय सहयोग से है |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें