studypointk 08.06.2019
फ़ोर्ब्स सूची में भारतीय मूल की तीन महिलाऐ शामिल -
फ़ोर्ब्स ने अपने बलबूते पर अमीर बनने वाली महिलाओं की सूची जारी की जिसमे 3 तीन भारतीय मूल की महिलाओं को भी जगह मिली अमेरिका द रिचेस्ट सेल्फ मेड वीमन 2019 नामक इस सूची में शीर्ष पर एबीसी सप्लाय की चेयरपर्सन डीएन हेंड्रिक्स है | वही भारतीय मूल की अरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयश्री उल्लाल 18वें स्थान पर, वही आई टी क्षेत्र में परामर्श देने वाली एवं आउट सोर्सिंग सुविधाएं देने वाली कम्पनी सिंटेल की सह संस्थापक नीरजा सेठी 23वे स्थान पर और तीसरी भारतीय मूल की महिला स्ट्रीमिंग डाटा प्रोद्योगिक कम्पनी कोन्फ़्लुएट की मुख्य तकनिकी अधिकारी एवं सह संस्थापक नेहा नरखेडे 60वें स्थान पर है |
ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे का इस्तीफा -
ब्रिटिश पीएम टेरीजा मे ने सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, टेरिजा मे ने बैक्जिट समझौते पर संसद में कई बार विफल होने के बाद पीएम पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था | टेरिजा के घोषणा से ब्रिटेन में बैक्जिट (यूरोपीय यूनियन से अलगाव ) का मसला और उलझ गया है, नए प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी होगी कि वह अलगाव की शर्तो पर सबको साथ लेकर संसद में विधेयक पास कराए |ब्रिटिश विदेश विभाग के बोर्ड में पहली बार भारतवंशी को जगह -
रिटेन की सरकार ने भारतवंशी कुमार अय्यर को फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस का मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया | लन्दन में जन्मे अय्यर 2013 में भारत में ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर भी रहे थे उनके शुरुआती साल भारत में ही बीते
मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर वह एफसीओ की इकोनॉमिक यूनिट के का नेतृत्व करेंगे उनकी नियुक्ति करते हुए विदेश विभाग के स्थाई अवर सचिव साइमन मैकडोनॉल्ड ने कहा - कुमार एफसीओ के बोर्ड मेंबर बनने वाले पहले गैर श्वेत है, उनकी नियुक्ति विदेश विभाग में विविधता का प्रतीक है उन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था की गहरी समझ है जिससे एफसीओ को फायदा होगा |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें