CURRENT AFFAIRS 09.06.2019
जी 20 सदस्य देशों डिजिटल टैक्स हेतु बैठक -
जी 20 समूह के सदस्यों ने इंटरनेट दिग्गजों पर डिजिटल टैक्स बढ़ाने पर सहमति जताई है | जापान के फुकुओका में यह दो दिवसीय सम्मलेन हुआ | यह सम्मलेन गूगल एवं फेसबुक जैसी इंटरनेट कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाने के लिए एक ग्लोबल सिस्टम तैयार करने हेतु किया गया जिसपर सहमति नहीं बन पाई |
भारत की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'ग्लोबली फेयर, सस्टेनेबल एंड मॉडर्न इंटरनेशनल टेक्सेशन सिस्टम ' पर भारत का पक्ष रखा |
जेके बैंक के चेयरमेन परवेज अहमद बर्खास्त -
राज्य प्रशासन ने शनिवार को जम्मू कश्मीर बैंक के चेयरमैन परवेज अहमद नेंगरु को बैंक के निदेशक मंडल और चेयरमैन पद से हटा दिया | अगले आदेश तक आरके छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है |
पीएम नरेंद्र मोदी जी की मालद्वीप एवं श्रीलंका यात्रा -
पीएम मोदी जी की यह लोकसभा चुनाव के बाद पहली विदेश यात्रा है जहां पर पीएम मोदी जी को मालद्वीप की राजधानी माले के रिपब्लिक स्क्वेर पर मिला गार्ड ऑफ़ ऑनर से राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह द्वारा सम्मानित किया गया, इसके बाद यहाँ से श्रीलंका की यात्रा भी मोदी जी करेंगे जहां द्विपक्षी मुद्दों पर बात होगी |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें